कहीं आंधी-तूफान तो कहीं तेज बारिश से भारी नुकसान

(Raipur News Today) मैनपुर। देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग करीब 5 घंटे बंद रहा। सड़क पर आंधी तूफान से पेड़ गिरने से आवागमन थम गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ छोटे वाहन दूसरे मार्ग से अमलीपदर होते आना-जाना कर रहे हैं लेकिन बड़े वाहनों की काफिला सड़क के दोनों और लगी रही। वहीं तहसील मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गौर गांव के आश्रित ग्राम झोला राव, लाटापारा में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई जिसमें जनधन को काफी क्षति पहुंचा हुआ है।

देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग करीब 5 घंटे बंद

वहीं ठेला लगाने वाले की ठेला पूरी तरह पलट चुका है। इमली की बड़ी झाड़ टूट कर किसान की ट्रैक्टर पर गिरा है जिसमें ट्रैक्टर को भी काफी क्षति पहुंचा हुआ है। 3 घंटे तक लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इमली की झाड़ बहुत ही मजबूत होता है लेकिन तेज आंधी तूफान आने के कारण वह भी टूट कर ध्वस्त हो चुका है। गांव के रहवासी सकते में आ गए हैं। आनन-फानन में 3 घंटे बाद घर से रख रखाव एवं क्षति को देखते हुए निकले तब जाकर देखे तो वहीं काफी क्षति पहुंचा हुआ था। इसी तरह दिनभर मौसम बादल से घटा छाई रहे जिसके कारण लोग काफी परेशान रहे। वहीं पीड़ित किसान एवं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग किए हैं कि आंधी तूफान के द्वारा हुई
की मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि दी जाए।