बुनियादी सुविधाओं को लेकर के एसडीएम मैनपुर ने ली समीक्षा बैठक

(Raipur News Today) मैनपुर। बिजली, पानी इत्यादि बुनियादी सुविधाओं को लेकर तुलसीराम मरकाम एसडीएम मैनपुर ने जनपद पंचायत मैनपुर में समीक्षा बैठक ली, जिसमें लोक निर्माण विभाग की उप सचिव ने पत्र भेज अपनी पक्ष रखा है।

राज्य शासन द्वारा 2 करोड़ 57 लाख रुपए प्रशासकीय स्वीकृत शर्तें अनुसार करने की बात कही गई है जिसमें कार्यों की तकनीकी स्वीकृति सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने उपरांत ही निविदा आमंत्रित किया जाए। निर्धारित औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य को प्रारंभ किया जाए। पुल पुलिया की डिजाइन सक्षम अधिकारी के द्वारा अनुमोदित कराकर उनका कार्य प्रारंभ किया जाए। कार्य का व्यय मांग संख्या सिर्फ वृहद पुल निर्माण वृहद निर्माण कार्य के अंतर्गत विकलनीय होगा उपलब्ध आवंटन की सीमा में ही आदेश सुनिश्चित किया जाएगा। निविदा की कार्यवाही प्रमुख अभियंता कार्यालय में गठित निविदा प्रकोष्ठ से कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रकरण में भू अर्जन प्रस्तावित नहीं है स्वीकृत में भू अर्जन हेतु राशि स्वीकृत नहीं है। प्रस्ताव अनुसार, शासकीय भूमि पर ही निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने की बात कही गई है।

वहीं लोग स्वस्थ यांत्रिक विभाग द्वारा 36 हैंडपंप की रिपेयरिंग करने की बात कही गई है। किसान की मांग को लेकर तहसीलदार ने भी जांच प्रतिवेदन भेजा है जिसमें भूमि स्वामी दशरथ पिता कुरसो शोभाराम पिता कुरसो जाति तेली निवासी डेडूपदर के खसरा नंबर 466,793, 216 एक रब्बा क्रमशः 0.4, 1.89 0.94 हेक्टर के नाम पर अभिलेख में दर्ज है। खसरा नंबर 466 793 अकबर 0.41.89 हेक्टर भूमि का आवेदक गण कास्त काबिज है।

खसरा नंबर 216 एक लगभग 0.94 हेक्टर में भूमि में आवेदक याद राम पिता गया जाति तेली निवासी डेडूपदर 10 -12 वर्षों से काबिल कास्त है। यही जांच प्रतिवेदन तहसीलदार मैनपुर के द्वारा भेजा गया। जनपद सभा कक्ष में मनरेगा योजना के तहत रपटा निर्माण कार्य नाला बम्हनी झोला के लिए 14 लख रुपए, दुर्गा बेड़ा बम्हनी झोला 16 लाख से साहेबिन कच्छार वन मार्ग पर 16 लाख रुपए, रपटा निर्माण टावर नाला 14 लाख, कोयबा बीट का क्रमांक का निर्माण 12 लाख, चौक सील बीट 14 लाख, देवझर अमली बीट 16 लाख, नागेश 10 लाख ऐसी ही कुल 136 लाख रुपए की रपटा निर्माण की बात वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती के द्वारा समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई। इसी तरह अनेक विकास कार्यों की बात संबंधित अधिकारियों के द्वारा समीक्षा बैठक में एसडीएम मैनपुर के समक्ष रखा गया है जो
कार्य समय के अनुरूप करने की बात कही गई है। इस दौरान एसडीओपी बाजीराव सिंह, चंद्रभूषण साहू, महिला बाल विकास विभाग गोपाल ध्रुव, अभियांत्रिकी लोकेश्वर जैन, महेंद्र नागेश, जिग्नेश यादव, संजय यादव, लोक निर्माण विभाग डीएस सोनी, वन विभाग राकेश सिंह परिहार, वन विभाग गोपाल सिंह कश्यप, एसडीओ वन विभाग आदि अधिकारी उपस्थित रहे।