बे-मौसम बारिश और आंधी तूफान से तेंदूपत्ता खरीदी प्रभावित

(Raipur News Today) मैनपुर | विकासखंड मैनपुर मुख्यालय राजापड़ाव क्षेत्र में कुल 65 गांव आते हैं, राजा पड़ाव क्षेत्र में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति अड़गड़ी, गोना, गौरगांव जिसके अंतर्गत कुल 30 तेंदूपत्ता फड़ है। इन 30 फड़ो में तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य तीनों समिति मिलाकर 37 लाख था लेकिन बे-मौसम बारिश आंधी तूफान के कारण लक्ष्य के अनुरूप तेंदूपत्ता की खरीदी नहीं हो सका।

तेंदूपत्ता खरीदी बंद होने के कारण में से एक और मुख्य वजह यह भी है कि जंगलों में उच्च क्वालिटी के तेंदूपत्ता नहीं मिल पा रही हैं, इस वजह से एक दो दिनों में तेंदूपत्ता की खरीदी बंद भी हो सकती है। वर्तमान में तीनों समिति के द्वारा 25,22,270 तेन्दूपत्ता की खरीदी की गई है।

अगर मैनपुर समिति की बात करें तो मैनपुर समिति अंतर्गत जाड़ापदर, जिड़ार, कोनारी, एवं आसपास के गांवों में केवल पांच ही दिन खरीदी हो पाई उसके बाद तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य बंद कर दिया गया। तो वहीं मैनपुर समिति में ही कला मैनपुर, भाटीगढ़, कोदोभाट, गोपालपुर में सात दिनों में संग्रहण कार्य सिमट गई।