हाथियों का दल तालाब में अठखेलियां करते नजर आया

(Raipur News Today) मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में बारिश के बीच हाथियों का दल तालाब में नहाते नजर आ रहा है। इसका वीडियो क्षेत्र के सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। जंगल में 35 से 38 की संख्या में हाथियों का दल डेरा जमाए हुए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत तो किसानों में चिंता देखी जा रही है। इन दिनों गजराज का दल उदंती, सीतानदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में मौजूद है, जहां कक्ष क्रमांक 278 एकावारी, साल्हेभाट के जंगल में बने तालाब में अठखेलियां करते हाथियों का ताजा वीडियो आया है जहां तालाब में उतरकर हाथियों का दल पानी पीने के बाद अठखेलियां करते दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि वनांचल इलाके के जंगलों में बीते लंबे समय से हाथियों की मौजूदगी से जंगल क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण दहशत में जीवन यापन करते हैं। किसान भी चिंतित है क्योंकि पूर्व में लगातार हाथियों द्वारा किसानों के धान, मक्का की फसलों को रौंदकर बर्बाद करने की खबरें सामने आई थी जिसके बाद किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजा की मांग भी किया था। इस दौरान किसानों ने कहा कि हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद लागत के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल पाता है। वहीं अब सीता नदी टाइगर रिजर्व से हाथियों की मौजूदगी का ताजा वीडियो सामने आया है।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल तो किसानों में चिंता का विषय

वन विभाग ने सायरन बजाकर ग्रामीणों को किया अलर्ट इधर हाथियों की मौजूदगी को लेकर वन विभाग की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं। वहीं लोगों को अलर्ट कर जंगल क्षेत्र में हाथी पहुंच इलाकों में नहीं जाने के लिए अपील कर रहे। गज वाहन लगातार सायरन लगाकर लोगों को हाथी क्षेत्र के जंगल में होने की सूचना पहुंचाई जा रही है तो वहीं मोबाइल ऐप के माध्यम से भी लोगों को हाथियों के आगमन की जानकारी मिल रहा है।